घटनास्थल से भागने से बचें
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चलाने समय आप पर बहुत सारी जिम्मेदारी होती है। इस दौरान आप अपनी जान की सुरक्षा के साथ साथ सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। लोक अभियोजन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी कारणवश दुर्घटना हो जाती है तो घटनास्थल से भागने वाले को बड़ी सजा मिलेगी।
जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है
बताया गया है कि अगर घटनास्थल से कोई ड्राइवर एक्सीडेंट करके भाग जाता है तो उसपर Dh20,000 यानी कि करीब 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
पीड़ित या आरोपी किसी को भी घटनास्थल छोड़कर नहीं भागना है। वरना उसे Article 49, Clause 5, of the Federal Law No 21 of 1995 Concerning Traffic के हिसाब से सजा दी जाएगी।