प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में जॉब की वेकैंसी
ओमान के South Al Batinah Governorate में प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में जॉब की वेकैंसी की घोषणा की गई है। बताया गया है कि कई पदों पर वेकैंसी मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार अपने पसंद की नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
बताते चलें कि श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में घोषणा की है कि South Al Batinah Governorate की लेबर डायरेक्टोरेट जनरल ने घोषणा की है कि प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर वेकैंसी मौजूद है।
यहां है मंत्रालय की वेबसाइट
कहा गया है कि मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mol.gov.om/job पर कई पदों पर जॉब की वेकैंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार डिटेल देखकर आवेदन कर सकते हैं। पद के आधार पर उत्तम सैलरी दी जाएगी।