घरेलू कामगारों के लिए नई घोषणा
बहरीन में स्वास्थ्य मंत्रालय की Medical Commissions Chief Dr. Aisha Ahmed Hussein ने घरेलू कामगारों के लिए नई घोषणा की है। कहा गया है कि मेडिकल जांच के लिए National portal की मदद से अब वह बुकिंग कर पाएंगे।
बताते चले कि इससे प्रवासी कामगारों की परेशानी को कम किया जा सकेगा और लेबर मार्केट में अधिक कामगार रुचि लेंगे।
किस तरह कामगारों की होगी मदद?
ऑनलाइन सेवा की मदद से कामगार अपने पसंद का हेल्थ सेंटर, लोकेशन, खर्च, अपॉइंटमेंट, रिजल्ट और फिटनेस सर्टिफिकेट से जुड़ा अपना सारा काम करा पाएंगे। कामगारों ने इस सेवा की घोषणा पर खुशी व्यक्त की है।