भारतीय लड़की को बनाया बंधक
ओमान में एक भारतीय लड़की को बंधक बना लिया गया था जिसे मशहूर क्रिकेटर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने बचा लिया है। भटिंडा की रहने वाली एक 21 वर्षीय कमलजीत कौर को समझो को दूसरा जीवन मिल गया है।
क्या था मामला, कैसे बनी बंधक?
जाहिर सी बात है यह गलती एजेंटों की होती है जो मासूम भोले भाले लोगों को फंसा कर उनका गलत फायदा उठाते हैं। कमलजीत के पिता पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और बड़ी बेटी होने के कारण उन्होंने अपने पिता की मदद करने की कोशिश की थी। एजेंट ने कहा था कि कमलजीत को ओमान में एक भारतीय परिवार के घर काम करना है अगर उसका काम संतोषजनक रहा तो उसे सिंगापुर या ऑस्ट्रेलिया में भी काम करने का मौका मिलेगा।
करने लगें परेशान
लेकिन वास्तव में उसे एक दफ्तर में ले जाया गया। वहां कमलजीत को बुरका पहनने और अरबी भाषा सीखने को मजबूर किया गया। बड़ी मेहनत और साहस से उसने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने तुरंत बेटी को बचाने में जुट गए। पिता ने बताया कि हरभजन सिंह ने इस मामले में बहुत मदद की है।
दूतावास ने की मदद
इधर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय दूतावास और राजदूत अमित नारंग की मदद से कमलजीत को बचाया गया है। उन्होंने कहा है कि जनता की मदद करना उनका फर्ज है और उन्होंने बस अपना फर्ज निभाया है। सभी के प्रयास से एक बेटी को बचा लिया गया है।
To help an Indian citizen held captive in foreign land was my duty not only as MP but as a fellow Indian citizen. I thank GOI & @Indemb_Muscat for the assistance & cooperation in bringing Kamaljeet back to India. I feel blessed that I could associate myself in this noble mission https://t.co/9eHwNVk0MY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 7, 2022