पुराने नोटों का है जलवा
आपके घर में अगर पुराने नोट मिलते हैं तो उन्हें बेकार समझकर फेंकने की गलती कभी ना करें। हो सकता है उन बेकार दिखने वाली नोटों की कीमत लाखों-करोड़ों में हो। लोगों को यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि जितनी पुरानी चीजें होती हैं, वह वक्त के साथ बेकार नहीं बल्कि दुर्लभ हो जाती है। ऐसे में आपके घर में कोई भी पुरानी वस्तु मिली तो एक बार उसकी कीमत पता लगाने का कष्ट जरूर करें। हो सकता है वह आपको मालामाल कर दे और आपके सारे कष्ट दूर हो जाएं।
बुजुर्ग कपल को मिला पुराना नोट
ब्रिटेन में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें बुजुर्ग कपल विक और जानेट ब्रिस्टल को घर के अंदर से बेहद पुराने नौ नोट (ब्रिटिश करेंसी) मिले थे। पहली नजर में इन्हें कोई भी बहुत पुरानी और बेकार नोट करार दे सकता है। यह सारे नोट उन्हें घर की मरम्मत के दौरान मिले थे। यह सारे नोट 1916 से 1918 के बीच के थे।
पुराने नोटों की नीलामी में मिले 47,42, 271 रुपए
बाद में उन्होंने उस नोट की नीलामी करवाई और Channel 5 के ‘Cash in the Attic’ शो में नोटों की कीमत सुनकर उनका दिमाग घूम गया। उन्हें लगा था कि इन सारे नोट के बदले उन्हें करीब पौने तीन लाख रुपए मिल जायेंगे। लेकिन वास्तव में उन्हें 47,42, 271 रुपए मिले।
जीत के बाद शानदार तरीके से मनाएंगे वेडिंग एनिवर्सरी
यह एक बड़ी रकम है। इससे वह दोनों अपनी एनिवर्सरी शानदार तरीके से मानने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह क्रूज पर जाने वाले हैं और क्रूज के बाद बाकी बचे रकम को अपने भविष्य के लिए बचा कर रखेंगे।