130 कामगारों को विदेशी फ्रॉड से बचाया गया
शुक्रवार को भारत सरकार ने बताया कि करीब 130 कामगारों को विदेशी फ्रॉड से बचाया गया है और इन्हें Myanmar से वापस भारत लाया गया है। आप इस तरह की घटनाओं से पहले ही वाकिफ होंगे। इस तरह की कई घटनाएं सामने आती है जिसमें मासूम कामगारों को फंसा कर काम और बढ़िया सैलरी के नाम पर ठगी की जाती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है।
थाईलैंड में आईटी सेक्टर कंपनियों में काम का वादा किया गया था
भारतीय कामगारों से वादा किया गया था कि उन्हें थाईलैंड में आईटी सेक्टर कंपनियों में काम दिया जाएगा। भारतीय कामगार वहां पर पहुंचे तो पता चला कि उन्हें बंधक बनाकर उनसे साइबर फ्रॉड करवाए गए। इन सारी कंपनियों को दुबई, बैंकॉक और भारत एजेंट संभालते थे। इन सभी भारतीय कामगारों को सोशल मीडिया विज्ञापन के द्वारा जाल में फंसाया गया था।
Government of India’s advisory regarding fake job rackets targeting IT skilled youth pic.twitter.com/3LAPSnNVVY
— India in Myanmar (@IndiainMyanmar) September 25, 2022
डिजिटल और क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड करवाया जाता था इनसे
भारत ही नहीं कई देशों के कामगार इस तरह की समस्या से जूझते हैं। External Affairs Ministry के प्रवक्ता Arindam Bagchim ने कहा कि इनसे डिजिटल और क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड करवाया जाता था। इसके अलावा कई लोगों को अवैध तरीके से भी विदेश भेजा गया था, इन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है और ऐसी स्थिति में उनका पता लगाना मुश्किल हो रहा है।