गलती की वजह से बन गया करोड़पति
अगर किसी गलती की वजह से कोई करोड़पति बन जाएं तो ऐसी खूबसूरत गलती हर कोई करना चाहेगा। एक ट्रक ड्राइवर ने ऐसी ही गलती की और उसे पूरे 15 करोड़ रुपए मिले। यह ट्रक ड्राईवर अमेरिका का रहने वाला है। उसने अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाया था। कुछ दूर चलने के बाद एक पेट्रोल पंप पर रुका और वहां से पेट्रोल लेने लगा।
$10 के साथ स्क्रैच कार्ड टिकट के बदले $20 का स्क्रैच कार्ड दे दिया
बताते चलें कि वहां से उसने $10 के साथ स्क्रैच कार्ड टिकट खरीद लिए। लेकिन टिकट दे रहे क्लर्क ने गलती से $10 के बजाए $20 के टिकट दे दिए। क्लर्क को जब इस बात का ध्यान आया तो उसने ट्रक ड्राइवर से टिकट मांगे। लेकिन ट्रक ड्राइवर ने टिकट नहीं दिया और पैसे देकर चला गया।
A lucky feeling led Henry Ford of Walnut Cove to a $100,000 Keno win! “Something just told me to play Keno,” he recalled. Ford, a truck driver, purchased his #Keno ticket from Pop Shoppe on West Friendly Avenue in #Greensboro. Congrats, Henry! #NCLottery https://t.co/YA2z0Sp8j8 pic.twitter.com/3flhDLdv6k
— NC Education Lottery (@nclottery) August 24, 2021
15 करोड़ रूपए जीत लिया अब बनाएंगे सपनों का घर
कुछ दिनों बाद तक टिकट की लॉटरी निकली तो सभी हैरान रह गए। क्योंकि यह लॉटरी ट्रक ड्राईवर की लगी थी और उसने कुल 15 करोड़ रूपए जीत लिए थे। उसने बताया कि जो टिकट उसे गलती से दिए गए थे उन्हीं की वजह से आज वह करोड़पति बन गया है। एक घर बनाना उसका सपना है और वह इन पैसों से अपने सपनों को पूरा कर पाएगा।