प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई जारी
KUWAIT में ऐसे प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा रही है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले सालों में कई प्रवासी जो विजिट वीजा पर कुवैत गए थे वह कभी अपने देश लौटे ही नहीं। इस कारण कुवैत में अवैध प्रवासियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया था। जिसे कंट्रोल करने के लिए कुवैत सरकार ने तरह-तरह के नियमों को लागू करना शुरू कर दिया है।
अवैध तरीके से रहते हैं प्रवासी
बताते चलें कि सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा लगातार जांच अभियान के ऐसे प्रवासियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आंतरिक मंत्रालय के General Administration of Residence Affairs Investigation ने रेजिडेंस लॉ के उल्लंघन के आरोप में 19 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है।
Sabah Al-Salem और Jleeb Al-Shuyoukh इलाके में हो रही है जांच
सुरक्षा अधिकारियों ने यह जांच अभियान Sabah Al-Salem और Jleeb Al-Shuyoukh इलाके में किया था जहां से इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आगे की कार्यवाही के लिए सभी आरोपियों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।