(E-Commerce Companies) के जरिए शॉपिंग का चलन
ई-कॉमर्स कंपनियों (E-Commerce Companies) के जरिए शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। पहले की तरह लोग त्योहारों में शॉपिंग के लिए बाजार नहीं जाते बल्कि ऑनलाइन सब कुछ आर्डर कर देते हैं और उन्हें घर बैठे सामान मिल जाता है। इसके अलावा इस दौरान ऑनलाइन उन्हें आकर्षक इनाम और छूट भी मिलते हैं। लेकिन अभी फिलहाल जिस तरह की परेशानी लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ से मिल रही है उसके बाद अब लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने से डरने लगे हैं।
घंटी की जगह मिले गोबर के उपले
लैपटॉप की जगह घड़ी साबुन आने जैसी खबरों मे एक और खबर शामिल हो गया है। घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी की है। महिला ने फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे सेल (Flipkart’s Big Billion Days) के दौरान घंटी का ऑर्डर किया था लेकिन मिला कुछ और। 28 सितंबर 2022 को फ्लिपकार्ट की सेल (Flipkart Sale) के दौरान उन्होंने एक 1,304 रुपये की घंटी ऑर्डर किया था।
डिलीवरी मिली तो उनके होश उड़ गए
7 अक्टूबर 2022 को जब डिलीवरी मिली तो उनके होश उड़ गए। बॉक्स में घंटी की जगह छोटे गोबर के उपले थे। महिला ने तुरंत डिलीवरी बॉय से शिकायत की और उन्हें पूरे पैसे वापस मिल गए। इसके अलावा एक और मामला सामने आया था जिसमें व्यक्ति को आईफोन 13 के बजाए आईफोन 14 मिल गया था। हालांकि, इस डिलीवरी से वह काफी खुश हो गया था।