TATA NEU Festive Sale Launched: ऑनलाइन ई कॉमर्स में दशहरा पूजा के सेल के खत्म होने के तुरंत उपरांत दिवाली के सेल चालू कर दिए गए थे जो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन कंपनी के द्वारा अब खत्म हुआ. कई लोग कई प्रकार के सामानों की खरीद के लिए बेहतर डील का इंतजार कर रहे थे और लोगों ने इस में जमकर अपना खरीदारी भी किया है.
फ्लिपकार्ट और अमेजॉन का सेल खत्म.
फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इलेक्ट्रॉनिक से लेकर कई प्रकार के आइटम पर बेहतरीन डिस्काउंट लेकर बाजार में आए थे और अब उनका दिवाली सेल का समय खत्म हो रहा है. फ्लिपकार्ट और अमेजन ने डायरेक्ट एमआरपी पर डिस्काउंट दिया वही साथ ही साथ इन कंपनियों ने कार्ड और अन्य पेमेंट सुविधाओं पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मुहैया कराएं.
TATA शुरू करने जा रहा है अपना Sale
टाटा ने हाल ही में अपना ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लांच किया है जिसका नाम TATA NEU है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर खाने-पीने की वस्तुएं फैशन होटल और स्लाइड इत्यादि के साथ-साथ दवाएं भी उपलब्ध हैं. इन सब पर टाटा जबरदस्त डिस्काउंट देने जा रही है.
क्या-क्या उपलब्ध होगा सेल में.
- इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम: मोबाइल, टेलीविजन, लैपटॉप, साउंड सिस्टम इत्यादि
- फैशन और कपड़े
- एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाई
- फ्लाइट और होटल के टिकट
सबसे जबरदस्त होने वाला है ऑफर.
टाटा के शुरू किए जाने वाले इस ऑफर में एमआरपी पर सीधा डिस्काउंट, साथ ही साथ कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर 10% और उससे ऊपर तक के डिस्काउंट. और इन सबके अलावा जितना भी खर्च डिस्काउंट के साथ जोड़ने के बाद भी आप टाटा के प्लेटफार्म पर करेंगे उसका 5% आपके टाटा के वॉलेट में जोड़ दिए जाएंगे जिससे आप अगली खरीदारी कर सकेंगे.