कहते हैं इस दुनिया में आपके शक्ल के कम से कम 3 लोग और मौजूद हैं. लेकिन कभी-कभी इसका इत्तेफाक कुछ इस कदर होता है कि इसके वजह से कहीं खुशियां मिल जाती हैं तो कहीं पर लोग समस्याओं में उलझ जाते हैं.
दुबई घूमने गए थे लेकिन पुलिस ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया.
ग्रेटर नोएडा के व्यापारी अपनी छुट्टियां मनाने के लिए दुबई और संयुक्त अरब अमीरात के अन्य जगहों पर घूमने गए थे. जैसे ही वह अबू धाबी एयरपोर्ट पर उतरे उन्हें पुलिस ने बाहर निकलने से पहले गिरफ्तार कर लिया. उनका चेहरा हुबहू केरल के एक अपराधी से मिला.
अब समस्या यहां से नहीं और आगे से इस कदर शुरू हुआ कि ग्रेटर नोएडा के व्यापारी का नाम, जन्मतिथि और चेहरा तीनों केरल के उस अपराधी से हूबहू मिल गया. लाख समझाने की कोशिशों के बावजूद संयुक्त अरब अमीरात की पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया.
मिला मात्र चाय और पानी.
केरल के इस व्यापारी ने अपनी आपबीती बताते हुए GULFHINDI.COM को कहा कि अबू धाबी की पुलिस उन्हें काफी परेशान किया और उनके जीवन में यह एक काला अध्याय रह गया है. खाने पीने को लेकर उन्होंने बताया कि मात्र चाय और पानी पीकर 4 दिन समय बिताया. घर आने के साथ ही परिजनों से लिपटकर आंखों से उनके आंसू नहीं रुक रहे थे.
भारत ने तुरंत लिया एक्शन.
मामले की जानकारी होने के तुरंत उपरांत उत्तर प्रदेश, भारत सरकार ने त्वरित एक्शन लिया और व्यक्ति की विशिष्ट पहचान संयुक्त अरब अमीरात के पुलिस तक पहुंचाई जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को छोड़ा और घर वापस आने दिया.