1200 के चक्कर में लाखों का चूना
त्योहारों का मौसम है और ठगी करने वाले ऐसे मौसम का खूब लाभ उठाने की फिराक में हैं। सोशल मीडिया पर तथा तरह के लुभावने ऑफर और स्कीम की बरसात दिखती होगी। साइबर अपराधी नया नया ट्रिक अपना रहे हैं और लोगों का अकाउंट खाली कर रहे हैं। इसलिए आज जब कहीं आकर्षक ईनाम या ऑफर डिस्काउंट मिले तो सोच समझकर आगे बढ़ें।
क्या है मामला?
गुरुवार का दिन महाराष्ट्र की महिला के लिए भारी साबित हुआ। हुआ यूं कि महिला को सोशल मीडिया पर महाराजा थाली मात्र 200 रुपए में मिलने का ऑफर दिखा। आमतौर पर महाराजा थाली की कीमत 1200-1500 रुपये होती है, ऐसे में जब यह 200 रुपए में मिलने की बात होगी तो मन में कौतूहल आना लाजमी है।
फोन हो गया हैक
महिला ने तुरंत लिंक पर क्लिक कर दिया। डिटेल्स भरते ही उसे एक कॉल आया और फिर मैसेज में एक लिंक आया। फिर रिमोट-एक्सेस ऐप जो़हो डाउनलोड करने के बाद महिला का फोन हैक हो गया। अपराधी ने महिला का OTP लेकर एक के बाद एक 27 बार लेन-देन किया।
मामले की जांच जारी
जब तक महिला को समझ आता कि क्या हो रहा है उसने सारे पैसे गवां दिए थे। महिला तुरंत थाने में पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत दर्ज कर मामले की जांच जारी है।