न्यूजपेपर ने दी बड़ी जानकारी
कुवैती न्यूजपेपर से मिली जानकारी के लिए अनुसार कुवैत (Kuwait) ने कुछ देशों के यात्रियों को अपने साथ खाद्य पदार्थों को लाने पर पाबंदी लगा दी है। आइए लिस्ट में अरब के ही तीन देश शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार cholera outbreak के कारण यह फैसला लिया गया है।
अपने साथ किसी तरह की खाने वाली सामग्री नहीं ले जा सकते कुवैत
तो अरब आप इन तीनों अरब देश में रहते हैं और कुवैत जा रहे हैं तो अपने साथ किसी तरह की खाने वाली सामग्री नहीं ले जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने Kuwait International Airport पर लोगों की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को इस बात का खास ध्यान रखने की सलाह दी है। Syria, Lebanon और Iraq से a आने वाले यात्रियों को अपने साथ खाने की वस्तुएं नहीं लेकर आनी है।
कब से लागू होगा यह नियम?
हालांकि, यह निर्देश दे दिया गया है लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह नियम कब से लागू होगा।