ATM का उपयोग करें संभलकर, कहीं अकाउंट से पैसा न कट जाए
आजकल सभी ATM कार्ड का उपयोग जरूर करते हैं। ATM का उपयोग करना हमारे लिए सुविधाजनक है। अगर हमारा बैंक दूर भी है तो किसी भी इलाके से एटीएम की मदद से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि एटीएम से पैसे निकालने पर एक लिमिट लगाई गई है। अगर आप बेवजह उस लिमिट से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ता है।
आपको यह समझना चाहिए कि टीम का उपयोग एक निश्चित लिमिट तक ही मुफ्त में किया जा सकता है। इस लिमिट को क्रॉस करने के बाद एटीएम से खुद के ही पैसे निकालने के लिए आपको एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, जिसे लिमिट तोड़ने के जुर्माने के तौर पर देखा जाता है। आइए जानते हैं कि बैंकों ने एटीएम से पैसे निकालने पर कितनी लिमिट तय कर रखी है।
SBI ग्राहकों के लिए यह जरूरी अपडेट
अगर आप एटीएम से मुफ्त में पैसा निकालना चाहते हैं तो टाइम लिमिट के अंदर ही पैसा निकाले। अगर हम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बात करते हैं तो वह अपने ग्राहकों को प्रत्येक क्षेत्र में पांच मुफ्त निकासी की सुविधा देता है। वहीं प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता आदि में मुफ्त निकासी की संख्या 3 है। यानी कि इससे अधिक बार आपको एटीएम से पैसे नहीं निकलने हैं। अगर इससे अधिक संख्या में SBI ATM से निकासी पर 10 रुपये और गैर SBI ATM से निकासी पर 20 रुपये का शुल्क चार्ज किया जाएगा।
इन बैंक के ATM का यह है नियम
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने ATM से निकासी का 5 लेन-देन मुफ्त देता हैं। शहरी क्षेत्रों में यह लिमिट 3 है। अगर कोई इस लिमिट संख्या से अधिक निकासी करना है तो 21 रुपये जुर्माना लिया जाएगा।
ICICI बैंक भी अपने ग्राहकों को 5 मुफ्त निकासी की सेवा देता है लेकिन अन्य बैंक के ATM से 3 निकासी की अनुमति है। इससे अधिक बार निकासी पर 20 रूपये का शुल्क काटा जाएगा।