75 वर्षीय पति ने ली 70 वर्षीय पत्नी की जान, वजह जानकर सभी लोग हुए हैरान
मध्यप्रदेश एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर सभी सन्न रह जा रहे हैं। एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की बेवजह जान ले ली। बिना किसी गलती के बावजूद भी उसने अपनी 70 वर्षीय पत्नी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
75 वर्षीय बुजुर्ग परमलाल अहिरवार अपनी 70 वर्षीय पत्नी देवकी बाई के साथ रहता था
बताते चलें कि यह घटना टीकमगढ़ के जतारा थाना क्षेत्र का है। 75 वर्षीय बुजुर्ग परमलाल अहिरवार अपनी 70 वर्षीय पत्नी देवकी बाई के साथ रहता है। एक छोटी सी बात को लेकर वह इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपनी पत्नी की जान ले ली।
क्या हुआ था?
बुजुर्ग परमलाल अपने घर के पास बनी होदी पर बैठा था तभी उसकी पत्नी वहां से गुजरी, परमलाल ने पास में रखी कुल्हाडी उठाकर देवकी बाई के गले पर वार कर दिया। हुआ यूं था कि वहां से गुजरते वक्त पत्नी का पैर धोखे से परमलाल को टच हो गया था। परमलाल इस बात से इतना नाराज हो गया कि उसने ऐसा कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेटे की शिकायत के बाद परमलाल को हिरासत में ले लिया गया है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।