घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप UAE National Day, नए साल, क्रिसमस आदि में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए दुबई में बेहतरीन व्यवस्था की गई है। यहां पर आप फ्री में अपने बच्चों के साथ घूमने का मजा उठा सकते हैं।
Winter City में आप बिल्कुल मुफ्त में जाकर चीजों का आनंद उठा पाएंगे
बताते चलें कि आप मनोरंजन के लिए Expo City Dubai’s Winter City पूरी तरह तैयार है। 23 नवंबर से 8 जनवरी 2023 तक लोगों के लिए यहां पर बेहतर सुविधा देने की प्लानिंग की गई है। Expo City Dubai 50 दिनों के लिए आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराएगा। Winter City में आप बिल्कुल मुफ्त में जाकर चीजों का आनंद उठा सकते हैं हालांकि कुछ वर्कशॉप में पैसे लिए जा सकते हैं।
समारोहों भी कराए जाएंगे
यहां पर कई समारोहों भी कराए जाएंगे जो लोगों का दिल जीत लेंगे। Mrs Claus Christmas Show , nightly projection shows, White Christmas आदि आपको खूब पसंद आएगा। 6 से 12 वर्ष के बच्चे भी विंटर कैंप में शामिल हो सकेंगे।