स्पॉन्सर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
DUBAI में अवैध काम करने वाले स्पॉन्सर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। Dubai Naturalisation and Residency Prosecution ने human resources consulting company के डायरेक्टर के खिलाफ विदेशियों को गलत तरीके से नियुक्ति के आरोप लगाया गया है।
कामगारों समेत नियोक्ता पर लगा जुर्माना
बताते चलें कि उसने 7 उल्लंघनकर्ताओं को नौकरी दी थी जिसे संबंधित अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। Naturalization and Residency Court ने आरोपी पर Dh400,000 का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा सभी कामगारों पर भी Dh1,000 का जुर्माना लगाया गया है। कामगारों पर दूसरे नियोक्ता के लिए काम करने और देश में अवैध तरीके से रहने का आरोप है।