देश के सबसे मशहूर दो पहिया वाहन में शुमार Honda Activa Scooty हमेशा से लोगों की पहली पसंद ऐसे रही हैं. Honda शोरूम में इस मशहूर Scooty को लेकर नया Offer जारी किया है. इस विशेष अवसर का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि 2022 के मॉडल अब समाप्त होने वाले हैं साथ ही साथ त्योहारों का Offer भी खत्म हो चुका है.
₹5000 का कैशबैक.
अगर आप Honda Activa Scooty खरीदने जा रहे हैं और आप अपना पेमेंट Bank Of Baroda के क्रेडिट कार्ड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड, सेंट्रल Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड One Card और IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं तो आपको इंसटेंट कैशबैक के रूप में ₹5000 तक का लाभ मिलेगा.
मात्र 3999 रुपए में ले जा सकते हैं शोरूम से गाड़ी. EMI भी मात्र 2999 रुपये
शोरूम में चल रहे हो Offer के अनुसार आप नया Honda Activa 125CC Scooty केवल 3999 रुपए देकर अपने साथ ले आ सकते हैं. किसके साथ हैं आपको आगे का लोन मात्र 7.99% के ब्याज दर पर दिया जाएगा और अगर आप लोग 2 साल तक के लिए लेते हैं तो आपका EMI महज ₹2999 आएगा.
गाड़ी की नई कीमत.
Honda Activa 125CC की नई कीमत महज ₹78000 शोरूम प्राइस है. इंश्योरेंस और रोड रजिस्ट्रेशन टैक्स इत्यादि मिलाकर इस गाड़ी की कीमत ₹85000 से शुरू हो जाती हैं.
JIO ने शुरू किया Welcome Offer. बिना पैसा 1GBPS के स्पीड पर Unlimited Internet इन शहरों में चालू.