हीरे को 23.29 करोड़ रु में बेचा गया
नाशपाती के आकार का यह एक हीरा करोड़ों में बेचा गया है। इस हीरे को 23.29 करोड़ रु में बेचा गया है। यह हीरा 18.18 कैरेट का है, जिसे ‘फॉर्यून पिंक’ नाम दिया गया है। यह दुर्लभतम कैटेगरी का हीरा है जिसे बहुत ही कम पाया जाता है। पिंक डायमंड बेहद ही खास हीरा जीता है जिसे काफी भाग्यशाली भी माना जाता है।
जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में इसकी नीलामी की गई थी
बताते चलें कि जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में इसकी नीलामी की गई है। इसकी नीलामी नीलामी 28.4 लाख स्विस फ्रैंक में हुई है यानी कि कुल 23.29 करोड़ रु। यह नायब हीरा ब्राजील में खुदाई के दौरान मिला था। जब यह हीरा मिला था तब इसकी कीमत 25 लाख डॉलर से 35 लाख डॉलर के बीच अनुमानित थी।
एक एशियाई व्यक्ति ने खरीदा है इस पिंक डायमंड को
जब इसकी नीलामी हुई तो 28.5 लाख डॉलर मिला यानी कि हीरे के कीमत का अनुमान बिल्कुल सही लगाया गया था। नीलामी का बेस प्राइज 17 लाख डॉलर था। भारत के गोलकुंडा में भी एक पिंक डायमंड मिल चुका है। ‘फॉर्यून पिंक’ को एक एशियाई व्यक्ति ने खरीदा है।