देश के दिग्गज Bank में शामिल आरबीएल Bank ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा है कि कल 12 नवंबर को उनका बैंकिंग सेवा ऑनलाइन रूप से कार्य नहीं करेगा. ग्राहक अपने पैसे के लेनदेन ऑनलाइन तरीके से नहीं कर पाएंगे.

RBL बैंक ने ख़ुद दिया जानकारी

RBL Bank ने जानकारी देते हुए कहा है कि 12 नवंबर को सुबह 4:00 बजे से लेकर सुबह के 10:00 बजे तक Bank के ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, पोस ट्रांजैक्शन, ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन, इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस, यूपीआई, आइएमपीएस का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

दूसरे बैंक में एसएमआई से पहले कर सकते हैं Transfer

अगर आपको पैसे की आवश्यकता है तो आप फौरन अपने RBL Bank के खाते से अपने किसी अन्य Bank के खाते में इस समय से पहले ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि बताए गए समय के बाद फिर से यह सारी सेवाएं नियमित रूप से कार्य करने लगेंगे.

 

UPI APP पर भी नहीं होगा Transaction

इस दौरान Bank के एटीएम से भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे और ना ही आप किसी यूपीआई एप्लीकेशन जैसे PhonePe पर या GooglePay इत्यादि के जरिए ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.

https://twitter.com/RBLBankCares/status/1590683231699243008?s=20&t=fGJWUOpfMc3HP-zxV89Ftw

आरबीएल Bank ने इसके पीछे बैंकिंग सिस्टम अपग्रेड को कारण बताया है और ट्वीट के जरिए इस जानकारी को सार्वजनिक किया है.

Toyota ने बंद कर दिया अपना 8 लाख वाला Mini Fortuner. केवल बचा हुआ गाड़ी ही ख़रीद सकेंगे शोरूम से

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment