अब आधा लगेगा जुर्माना
अगर आप पर ट्रैफिक जुर्माना है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब आपको केवल 50 फ़ीसदी जुर्माने का ही भुगतान करना होगा। गुरुवार को Ajman Police ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि अजमान में जारी की गई यातायात जुर्माने पर केवल 50 फ़ीसदी है शुल्क लिया जाएगा।
दिए गए निर्देश
बताते चलें कि Sheikh Ammar bin Humaid Al Nuaimi, Crown Prince of Ajman and Chairman of the Executive Council, Major General Sheikh Sultan bin Abdullah Al Nuaimi, Commander-in-Chief of Ajman Police, के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया है। ट्रैफिक जुमानी को आधा करने के साथ ही ट्रैफिक पॉइंट और वाहन जब्ती को भी माफ कर दिया गया है।
कहा गया है कि यह उन जुर्मानों पर लागू होगा जो 11 नवंबर के पहले जारी किए गए हैं और इन्हें January 6, 2023 तक पेमेंट किया जा सकता है। हालांकि इस छूट में उन जुर्मानों को नहीं रखा गया है जिनकी वजह से गंभीर हादसे हुए हैं।
ऐसे करें छूट वाले यातायात जुर्माना का भुगतान
Ministry of Interior और Ajman Police, के स्मार्ट एप के जरिए यह जुर्माने चुकाए जा सकेंगे। ‘Sahl’ electronic devices या अजमान पुलिस के सर्विस सेंटर में जाकर जुर्माना चुकाया जा सकता है।