Credit Card ग्राहकों के लिए खुशखबरी
Credit Card ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी जरूरी है। कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग शॉपिंग के लिए निकल जाते हैं लेकिन अपना क्रेडिट कार्ड घर पर भूल जाते हैं। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक सुविधा मौजूद है। नेशनल पेमेंट्स को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने इस बात की जानकारी देते हुए लोगों के लिए खुशखबरी सुना दी है।
सर्कुलर हो चुका हुआ जारी
बताते चलें कि रूपे क्रेडिट कार्ड्स को भीम यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं। यही वजह है कि अब साथ में क्रेडिट कार्ड ना होते हुए भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। ग्राहक दुकानों में यूपीआई ऐप से जुड़े क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे। 20 सितंबर 2022 को एनपीसीआई ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसके मुताबिक पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडिया बैंक के जो ग्राहक हैं वो सबसे पहले भीम एप्लीकेशन के साथ रूपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर पाएंगे।
ऐसे करें लिंक
पहले भीम ऐप को ओपन करें। इसके बाद क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प को ऐड करना हैं और उसके बाद बैंक को चुनना हैं। जिस बैंक ने आपके क्रेडिट कार्ड को इश्यू किया है इसके बाद भीम यूपीआई एप्लीकेशन पर रूपे क्रेडिट कार्ड दिखेगा। ग्राहकों को उसको सिलेक्ट करना होगा। इसमें ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के 6 अंक पर क्लिक करना हैं उसके बाद वैलिडिटी की डिटेल्स भरनी होगी। फिर जो ओटीपी आएगा उसको भरना होगा। अब नया यूपीआई पिन सेट जाने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।