कामगारों की अवैध तरीके से नियुक्ति करवाती हैं
ऐसी कंपनियों का खुलासा होता है जो कामगारों की अवैध तरीके से नियुक्ति करवाती है। Bahrain की Labour Market Regulatory Authority ने भी ऐसी ही 8 कंपनियों के बारे में पता लगाया है जो बिना लाइसेंस के कामगारों की नियुक्ति का काम करती थी। यह कंपनियां लोगों को धोखा देती थी।
Labour और Residency laws के उल्लंघन का आरोप
बताते चलें कि आरोपियों पर Labour और Residency laws के उल्लंघन का आरोप है। इस मामले में 16 महिला और पुरुष प्रवासियों की गिरफ्तारी हुई है। बिना LMRA licence के ही कामगारों को काम दे दिया जाता था। मंत्रालय ने आरोपियों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया है।
यहां करें शिकायत
Northern Governorate में अभियान के दौरान इन सभी लोगों को पकड़ा गया था। अलग-अलग प्रतिष्ठानों को टारगेट किया गया था। आंतरिक मंत्रालय की Nationality, Passports and Residence Affairs (NPRA) और the Northern Governorate Police Directorate की मदद से सभी आरोपियों को पकड़ा गया।
अगर आप भी विदेश में काम करने के लिए जाते हैं तो इन बातों का ख्याल रखें और ऐसी घटना www.lmra.bh या by calling 17506055 पर सूचित करें।