वॉट्सएप ज्यादातर लोग करते हैं यूज
ज्यादातर लोग WhatsApp से जुड़े हर हैं और इसे एक आसानी से उपयोग किया जाने वाला ऐप मानते हैं। कंपनी हमेशा इस कोशिश में रहती है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके। इसी बाबत एक नया जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब व्हाट्सएप में एक नया फीचर ऐड होने वाला है।
अब वाइस नोट भी ऐड किया जा सकेगा
कहा गया है कि स्टेटस अपडेट के अब वाइस नोट भी ऐड किया जा सकेगा। WhatsApp status updates में अब तक यूजर्स केवल फोटो और वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं। लेकिन अब इस नए फीचर को ऐड करने की बात चल रही है।
iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए काम करेगा यह फीचर
मिली जानकारी के अनुसार इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स 30 सेकंड का वॉइस नोट स्टेटस अपडेट डाल पाएंगे। यह voice status updates यूजर्स उन्ही लोगो के साथ शेयर कर पाएगा जिनके साथ वह शेयर करना चाहता है। privacy settings में जाकर अपने हिसाब से सेटिंग की जा सकती है। यह iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए काम करेगा।
बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा वॉट्सएप
इसके अलावा काम एक Screen Lock feature पर भी कम कर रही है, जिसके मुताबिक जब भी यूजर्स ऐप खोलेगा तब यह पासवर्ड डालना होगा। यह सुरक्षा को लेकर जरूरी बताया गया है।