पूरे राज्य में 5G सेवाएं शुरू
शुक्रवार को रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने घोषणा करते हुए बताया कि गुजरात के प्रत्येक जिला में 5G सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों ‘ट्रू 5जी’ (Jio True 5G) की सेवा दी जा रही है। सभी क्षेत्रों में 5G सेवाएं पाने वाला यह पहला राज्य बन गया है।
गुजरात Reliance की जन्मभूमि
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि गुजरात का स्पेशल स्थान है क्योंकि यही Reliance की जन्मभूमि है। जियो ‘एजुकेशन-फॉर-ऑल’ (Jio Education for all) नामक एक पहल के तहत गुजरात में 100 स्कूलों को डिजिटाइज किया जाएगा।
Jio Welcome Offer : जानिए अपने फोन में कैसे उठाएं मुफ्त 5G सेवा का लाभ, इस प्रक्रिया से free में मिलेगा 1gbps speed
यहां पहले से ही शुरू हैं सेवाएं
पहले से ही जियो दिल्ली, गुरुग्राम (Gurugram), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद (Faridabad) और अन्य प्रमुख स्थानों सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi/NCR) क्षेत्र में ‘ट्रू 5जी’ सेवाएं दे रहा है। शुरू में कंपनी ने केवल सिर्फ चार शहरों में 5G लॉन्च किया था लेकिन अब इसका विस्तार किया जा रहा है।