पैसा नहीं था तो पहली मंजिल से धक्का मार दिया
संयुक्त अरब अमीरात में मसाज सेंटर के नाम पर लोगों के साथ होने वाली ठगी बढ़ गई है। कई लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आती है जिनमें उन्हें लुभावने मसाज सेंटर के मैसेज भेजे जाते हैं और जब वहां पहुंचते हैं तो उन्हें लूट लिया जाता है। कई बार लोगों की जान मुश्किल में पड़ जाती है। ज्यादातर लोग शर्म के मारे इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देते हैं।
एक रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ ऐसी ही घटना हुई
अबू धाबी में एक रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ ऐसी ही घटना हुई है। दुबई में अपने कार विंडो पर उसे एक मसाज कार्ड सेंटर मिला जिसपर उसने कॉल किया और दिए गए पते पर पहुंचा। वहां सबसे पहले उससे पैसे मांगे गए जब उसने इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। जब उसने मजबूरी में अपना bank PIN दे दिया लेकिन पता लगा कि उसके बैंक में एक भी रुपए नहीं है तो उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया।
पुलिस ने की सावधान रहने और शिकायत करने की अपील
पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की और आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सभी लोगों को ऐसे स्कैम से बचकर रहने की सलाह दी है। शारजाह में रहने वाले भारतीय प्रवासी के साथ भी ऐसी घटना हुई थी और उससे Dh47,000 लूट लिए गए थे।
देखा गया है कि मसाज सेंटर का कार्ड आरोपी घूम घूम कर लोगों को बांटते हैं और पीड़ितों को फंसाने का काम ऑनलाइन भी किया जाता है। इस तरह की घटना की शिकायत 901 पर रिपोर्ट करने की अपील की गई है।