करीब 23 लाख से अधिक अकाउंट को बंद किया गया
बुधवार को Instant messaging और voice-over-IP service WhatsApp ने घोषणा की है कि अक्टूबर महीने में करीब 23 लाख से अधिक अकाउंट को बंद किया गया है। सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है। यह ऐप ग्राहकों को end-to-end encrypted messaging services का लाभ देता है। इसकी मदद से कोई भी तीसरा व्यक्ति दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं कर सकता है।
ग्राहकों की सुविधा और उनकी प्राइवेसी की रक्षा के लिए कंपनी हर संभव प्रयास करती है
बताते चलें कि प्रवक्ता ने कहा है कि ग्राहकों की सुविधा और उनकी प्राइवेसी की रक्षा के लिए कंपनी हर संभव प्रयास करती है। Artificial Intelligence, state-of-the-art technology, data scientists और experts, समेत कई चीजों पर भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट किया जाता है ताकि लोगों के डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।
कंपनी “प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर” के आधार पर कर रही है काम
व्हाट्सएप पर लोगों के साथ किसी तरह की बदसलूकी ना हो इसका भी खास ध्यान रखा जाता है। यदि कहा जाए कि कंपनी “प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर” के रूल पर काम कर रही है। पहले ही ऐसी टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाया जाए। कंपनी का मानना है कि किसी को नुकसान हो जाने के बाद उसकी मदद से अच्छा है कि उसे नुकसान ही ना होने दिया जाए।