एयरपोर्ट पर paperless entry शुरु
भारत में 1 December 2022 से कई एयरपोर्ट पर paperless entry की शुरुवात हो चुकी है। अब इन एयरपोर्ट पर “Digi Yatra” नामक facial recognition software का इस्तेमाल किया जाएगा और बिना ID card और boarding pass के ही प्रवेश की अनुमति होगी। Civil aviation minister Jyotiraditya Scindia ने दिल्ली में Digi Yatra को लॉन्च किया।
इन एयरपोर्ट पर शुरू हो चुकी है सेवा
बताते चलें कि Digi Yatra को केवल Delhi, Bengaluru, और Varanasi में लॉन्च किया गया है। बाद में इसे Hyderabad, Kolkata, Pune, और Vijayawada में मार्च 2023 तक विस्तारित किया जायेगा। आइए जानते हैं कि इस सुवधा का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
facial recognition-based entry facility का इस्तेमाल कैसे करना है?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए Digi Yatra app पर one-time registration जरुरी है। यह पंजीकरण Aadhar-based validation और self-image capture के जरिए होती है। इसके बाद बोर्डिंग पास स्कैन किया जायेगा और बाकी डिटेल और परिचय पत्र आदि एयरपोर्ट पर चेक की जायेगी। एअरपोर्ट के e-gate पर facial recognition system यात्री का आइडेंटिटी चेक करेगी। इसके बाद उसे प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद फिर सिक्योरिटी चेक आदि की प्रक्रिया होगी।
Digi Yatra : आज से AIRPORT पर नया एंट्री सिस्टम हो गया लागू, यात्रा के पहले लीजिए सारी डिटेल
Digi Yatra : आज से AIRPORT पर नया एंट्री सिस्टम हो गया लागू, यात्रा के पहले लीजिए सारी डिटेल