संयुक्त अरब अमीरात ने जासूसी कुत्तों से COVID19 वायरस का पता लगाने वाला पहला देश बन गया हैं. इस बात की जानकारी कई बड़े विदेशी यूनिवर्सिटीज जारी की थी लेकिन संयुक्त अरब अमीरात ने इसे फ़ौरन मूर्त रूप दे दिया.
अभी कई देशों में इसकी तैयारी की जा रही है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में एक टीम ने प्रशिक्षण पूरा कर इनको काम पर लगा दिया है और फलस्वरूप मात्र कुछ सेकंड में COVID19 से कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं है इसका पता चल जाता है.
संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने इस स्पेशल स्क्वॉड को एयरपोर्ट और कई पब्लिक प्लेस जैसे शॉपिंग मॉल इत्यादि के पास तैनात कर दिया. विशेष रूप से प्रशिक्षित ये स्क्वायड किसी भी आदमी के पसीने में छिपे गंध से एक को COVID19 वायरस को पहचान ले रहे हैं.GulfHindi.com
good