Online commerce platform Flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं
अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो Apple iPhone 13 को Online commerce platform Flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत ₹64,999 रखी गई है। लेकिन अगर ग्राहक इसके अलावा दूसरे ऑफर का इस्तेमाल करता है तो उसे अधिक डिस्काउंट मिल सकता है।
उठाएं डिस्काउंट ऑफर का लाभ
Apple iPhone 13 को Federal Bank Debit Cards से 10% instant discount के साथ खरीदा जा सकता है। यानी कि अगर आप 5 हजार या इससे अधिक की खरीद पर 1,500 रुपए तक का छूट मिल जायेगा। Flipkart Axis Bank credit card पर 5% cashback मिल जायेगा।
एक्सचेंज ऑफर में ₹17,500 तक का एक्सचेंज ऑफर
इसके साथ ही फोन पर ₹17,500 का एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर Android smartphones और iPhones दोनों पर लागू होता है। हालांकि, चेंज ऑफर मैं आपको कितना लाभ मिलता है आपकी पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।
क्या है Apple iPhone 13 के features?
Apple iPhone 13, 128GB, 256GB और 512GB की मॉडल पर डिपेंड करता है। 6.1-inch Super Retina XDR screen, सेल्फी के लिए 12MP sensor, water और dust-resistant है। यह फोन Red, Blue, Green, Pink, Starlight White और Midnight Black कलर ऑप्शन में मौजूद है।