भारत में शुरू हुई Kawasaki W175 की डिलीवरी
Kawasaki W175: मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki बेहतरीन ब्रांड और कम कीमत वाली गाड़ियां लांच करने के लिए जानी जाती हैं जिसके साथ ही पूरे विश्व में इस कंपनी ने अपनी गाड़ियों से लोगों को कम कीमत में बेस्ट फीचर्स दिए हैं । ऐसे में Kawasaki ने भारत मे Kawasaki W175 की डिलीवरी शुरू करते हुए एक बार फिर से मार्केट में अपनी पकड़ बना ली है। जहां कावासाकी की बाइक खरीदने के लिए काफी समय से एक निश्चित वर्ग तैयारी कर रहा था वही इस शानदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली बाइक ने भारतीय मार्केट में अपने कदम रख दिए है। यदि आप भी हाल फिलहाल में नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो Kawasaki W175 के भारतीय मार्केट में डिलीवरी होने के साथ-साथ इसके फीचर्स और डिटेल के बारे में भी जान ले ।
Kawasaki W175 Engine And Design
Kawasaki की यह बाइक मार्केट में बेस्ट फीचर्स के साथ लांच हुई है जिसमें नई टेक्नोलॉजी के चलते बाइक का निर्माण हुआ है साथ ही में कंपनी ने इसमें अन्य गाड़ियों की तुलना में एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया । Kawasaki W175 मे 177CC का पावरफुल इंजन आता है जिसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 12.8 bhp की आउटपुट पावर और 13.2nm का टार्क जनरेट करता है।
Kawasaki W175 की बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक है जो रॉयल इनफील्ड की गाड़ियों की तरह लगती है साथ ही में आगे की तरफ इस बाइक मैं फ्रंट पावरफुल एलईडी लाइट का उपयोग किया है जो देखने में काफी आकर्षक लगती हैं।
Kawasaki W175 Features And Price
Kawasaki W175 मैं मॉडिफाइड फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है जैसे राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप स्टाइल, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट । हालांकि कावासाकी के इस लेटेस्ट मॉडल मैं इस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ वाईफाई जैसी सेवाओं का उपयोग नहीं हुआ है। वही Kawasaki W175 की कीमत 1,49000 के करीब है जो इस बजट के अंदर काफी बेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है।