समय समय पर बदलता है ब्याज दर
समय समय पर बैंक अपने ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। एक बार फिर से प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक Axis Bank ने अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है। 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। 7 दिन से 10 साल की FD पर आम जनता को 3.5% से 7.00% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। नई ब्याज दरें 15 December 2022 से लागू हो चुकी हैं।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% की ब्याज दर, 46 दिनों से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.00% की ब्याज दर, 61 दिनों से 6 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.50% ब्याज दर, 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 5.75% ब्याज दर, 9 महीने से 1 वर्ष के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.00% की ब्याज दर, 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75% की ब्याज दर और दो से दस साल के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर 7% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
सिनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक लाभ
वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो 7 दिन से 10 साल की मैच्योरिटी पर 3.50% से लेकर 7.75% तक के ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 2 साल से 10 साल की मैच्योरिटी के बीच 7.75% का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही SBI, HDFC, Bank of Maharashtra, Jana Small Finance Bank, समेत कई बैंकों ने ब्याज दरों में बदलाव किया है।