Exit Re-Entry visa को लेकर दी गई जानकारी
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने Exit Re-Entry visa को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि जो भी इस वीजा पर जाता है और वापस नहीं आता है तो उसपर 3 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। Saudi Jawazat ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
तीन साल का लगेगा प्रतिबंध
जानकारी के लिए बता दें कि Saudi Passports department ने exit re-entry visa पर न लौटने की सूरत में 3 साल का प्रतिबंध लगाया जाता है। हालांकि, यह नियम उसी नियोक्ता के साथ लागू नहीं होता है। वहीं इस 3 साल का प्रतिबंध exit re-entry visa के एक्सपायरी के दिन से काउंट किया जाता है। साथ ही कैलकुलेशन में Hijri date का भी ध्यान रखना जरूरी है।
बॉर्डर नंबर जानने के लिए Jawazat ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं
वहीं अब बॉर्डर नंबर जानने के लिए Jawazat ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी। अपने Absher अकाउंट से हो यह पता लगाया जा सकेगा। अगर आपको अपना बॉर्डर नंबर जानना है तो पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। Absher electronic platform की मदद से बिना ऑफिस गए बॉर्डर नंबर जाना जा सकता है।