शेयर मार्केट कल जापान बैंक के द्वारा किए गए ऐलान के बाद में काफी दबाव में रहा और बंद होते होते बहुत हद तक खुद को भारतीय मार्केट में रिकवर किया. हालांकि फिर भी शेयर मार्केट कल लाल निशान में ही बंद हुआ.
पिछले 6 महीने से Suzlon Energy Ltd के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मुहैया कराया है और 68.13% तक का लाभ दिया है. कंपनी के 52 Week Low ₹5 42 पैसे रहे हैं लेकिन High 12.15 रुपए रहा है.
कंपनी के बारे में.
कंपनी वैश्विक पवन ऊर्जा कंपनी है और एशिया की चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है. बढ़ते हुए रिन्यूएबल एनर्जी की मांग को देखते हुए कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भी मार्केट में बड़ी है जिसके वजह से निवेशकों का रुझान कंपनी के शेयर की ओर तेजी से बढ़ा है.
आज टूट सकता है 52 Week High level.
इंडिया इन्फोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार इस शेयर में आज अच्छी खासी तेजी आ सकती है और शेयर का दाम 13 रुपए और उससे ऊपर भी जा सकता है. वही आज इसमें निवेश करने वाले निवेशकों के लिए Stoploss 9.8 रुपए का दिया है.
अगर आप आज इस शेयर में निवेश करते हैं तो अपने पोर्टफोलियो को कुछ इस प्रकार सेट कर सकते हैं.
Buy SUZLON, stop loss ₹9.80, target ₹13
इन सबके अलावा आज केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इन दोनों के लिए विशेषज्ञों ने कुछ इस प्रकार के इन्फो दिए हैं.
- BUY CANARA BANK, stop loss ₹317, target ₹335
- BUY ICICI Bank, stop loss ₹895, target ₹935