One Plus 11 लॉन्च की तारीख आई सामने, जानिए फीचर्स
OnePlus 11 स्मार्टफोन जो नए सेगमेंट के साथ बेहतरीन स्टोरेज वैरीअंट में भारतीय बाजारों में लांच होने जा रहा है जिसकी लांच की तारीख सामने आ चुकी है । कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से One Plus 11 को 7 फरवरी पर एक इवेंट के जरिए लांच करने की घोषणा की । हाल ही में 1 प्लस कंपनी में अपने आगामी Smartphone One Plus 11 का एक टीजर जारी किया था जिसमें स्मार्टफोन का बाहरी लुक और गजब बॉडी दिखाई दिया था । कंपनी द्वारा दिखाइए झलक के अनुसार इसे जल्द ही भारतीय बाजारों में लांच करने की डिमांड होने लगी थी ऐसे में कंपनी ने लांच की तारीखें घोषित करने के बाद सुर्खियां बटोर ली है।
One Plus 11
यह स्मार्टफोन One Plus 10 Series के मॉडिफिकेशन के तौर पर बना है जहां कंपनी ने नए सेगमेंट का उपयोग करते हुए अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है । जारी किए गए टीजर मैं इसी स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में दिखाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे अन्य कलर ऑप्शन में भी लॉन्च करने की संभावनाएं हैं ।
One Plus 11 Specification
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार One Plus 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ बैटरी सपोर्ट वाला 100W का चार्जर भी दिया है । साथ ही इसमें तीन रीयर कैमरा दिए गए हैं जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, दूसरा 48 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है । कंपनी इस स्मार्टफोन को 16 Gb रैम और 256gb रोम के स्टोरेज वेरियन के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी अपने स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है जिसके चलते यूजर्स को 2023 के शुरूआत तक इंतजार करना पड़ सकता है ।