कोई भी व्यक्ति एनिमेटेड अवतार डीपी और स्टिकर का इस्तेमाल कर सकता है
आजकल WhatsApp करीब सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने कई फीचर को लॉन्च किया है जिसकी मदद से ऐप का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। अब कोई भी व्यक्ति एनिमेटेड अवतार डीपी और स्टिकर का इस्तेमाल कर सकता है। WhatsApp प्रोफाइल फोटो में अवतार बनाकर लोग काफी खुश हैं। लोगों को यह फीचर खूब पसंद आ रहा है। आप भी चाहे तो अपने डीपी में अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप को Google Play Store से अपडेट करने के बाद ही यह ऑप्शन मिलेगा।
WhatsApp प्रोफाइल फोटो में अवतार बनाकर लगाने की क्या है प्रक्रिया?
- आपको सबसे पहले वॉट्सएप ओपन करना होगा फिर सेटिंग मेन्यू में जाना होगा।
- फिर Avatar ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- अब Create your Avatar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने अवतार का स्किन, कलर टोन हेयर स्टाइल, आउटफिट , एक्सेसरीज आदि का चुनाव कर पाएंगे।
- अब जो अवतार आपको पसंद आ रहा है उसे Save बटन पर क्लिक करने सेव कर लें।
कैसे करना है अवतार emoji का इस्तेमाल?
अगर आप अवतार स्टीकर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो WhatsApp के चैट ऑप्शन में जाएं। अब Emoji ऑप्शन पर क्लिक करें। अब बॉटम राइट कॉर्नर पर Add ऑप्शन पर टैप करें। आपको टॉप में ही अवतार का बैनर मिल जायेगा।