बैंक ने अपने ब्याज दरों में किया बदलाव
बैंको के द्वारा FD रेट्स पर नई ब्याज दरें लागू की गई है। एक और बैंक ने अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है। Shivalik Small Finance Bank (SFB) के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें आज यानी कि December 23, 2022 से लागू हो जाएंगी। बैंक 24 महीने से लेकर 36 महीने के FD पर आम जनता को 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% और सेविंग अकाउंट पर 7.30% के ब्याज दर का लाभ दे रहा है। बैंक ने savings accounts, fixed deposits और recurring deposits पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।
सेविंग अकाउंट पर मिल रहा है इतना लाभ
सेविंग अकाउंट की बात करें तो ₹1 Lac से लेकर 10 Lacs तक बैंक 3.50% ब्याज दर, ₹10 Lacs से लेकर 50 Lacs तक 4.00%, ₹50 Lacs से लेकर 1 Crore तक 4.50%, ₹1 Crore से लेकर 2 Crore पर 6.00%, ₹2 Crore से लेकर ₹7 Crore तक 7.25% और ₹7 Crore और उससे ऊपर पर 7.30% के ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
बैंक FD पर इतना दे रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.75% की ब्याज दर, 15 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.00% की ब्याज दर, 30 से 90 दिनों के बीच की मैच्योरिटी वाली एफडी को 4.50% ब्याज दर और 91 से 180 दिनों के बीच की एफडी को 5.00% की ब्याज दर का लाभ मिलेगा। साथ ही 6 से 12 महीने के बीच की परिपक्वता वाली जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर, 12 से 24 महीने के बीच की जमा राशि पर 6.75% की ब्याज दर, 24 महीने से 36 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.50% की ब्याज दर, 36 महीने 1 दिन से 60 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.00% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।