New sop for International passengers applied. देश में उन्होंने T3 यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति लागू कर दी गई हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, आज से एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू होगी. इसके अलावा अब चीन समेत पांच देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य किया जा रहा है.
इन देशों से आने वाले का जाँच ज़रूरी
- चीन (China),
- जापान (Japan),
- कोरिया,
- होन्ग कोंग और
- थाईलैंड से आने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा.
Quarantine का दिया गया आदेश
साथ ही थर्मल स्कैनिंग (Thermal scanning) भी की जाएगी. मनसुख मांडविया ने कहा कि, बाहर से देश में आने वाला कोई भी शख्स यदि कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, हवाई सफर करने वाले सभी यात्री पूरी तरह से वैक्सीनेडेट होने चाहिए. सभी यात्री फ्लाइट्स में और एंट्री प्वाइंट्स पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. लोगों को मास्क पहनना होगा और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी.
नया SOP हुआ लागू.
- स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा. फ्लाइट से उतरने के बाद भी उसे आइसोलेट किया जाएगा और ट्रीटमेंट दिया जाएगा.
- फ्लाइट से उतरते समय हर यात्री को फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी.
- एयरपोर्ट के एंट्री फ्वाइंट पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
- अब RT-PCR टेस्ट जरूरी किया जाएगा.
- थर्मल स्क्रीनिंग में किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आइसोलेट कर इलाज के लिए भेजा जाएगा.
- इतना ही नहीं, देश के इंटरनेशल फ्लाइट्स के 2% यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी.