Best stocks performance of the week. बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव रहा। इससे 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में शेयर बाजार 2.5 प्रतिशत टूट गया और इसमें जून के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई।
कमजोर वैश्विक संकेतों, मंदी का डर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी को और सख्त करने की संभावना और कई देशों में बढ़ते कोविड मामलों ने निवेशकों पर दबाव डाला। 1 दिसंबर को अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर से शेयर बाजार लगभग 6 प्रतिशत गिर गए। सप्ताह के दौरान, 30 शेयर वाला सेंसेक्स लगभग 1500 अंक गिरकर 59,845 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 462 अंक गिरकर 17,807 पर बंद हुआ। हेल्थकेयर को छोड़ कर सभी सेक्टरों में भारी बिकवाली हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 6 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। फिर भी 5 शेयर ऐसे रहे जिन्होंने निवेशकों को केवल 5 दिन में 91.5 फीसदी तक रिटर्न दिया।
प्राधीन : 91.45 फीसदी
प्राधीन एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 19.21 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 91.45 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 27.50 रु से 52.65 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की उछाल के साथ 52.65 रु पर बंद हुआ। 91.45 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु करीब 1.91 लाख रु से अधिक हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।
भारत इम्यूनोलॉजिस्ट : 60.75 फीसदी
भारत इम्यूनोलॉजिस्ट ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 27.90 रु से 44.85 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 60.75 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 193.66 करोड़ रु है। 5 दिन में 60.75 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 44.85 रु पर बंद हुआ।
हाइब्रिड फाइनेंशियल : 46.56 फीसदी
हाइब्रिड फाइनेंशियल भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 46.56 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 18.58 रु से 27.23 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 46.56 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 80.15 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 27.23 रु पर बंद हुआ।
एचएस इंडिया : 43.85 फीसदी
एचएस इंडिया ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 11.38 रु से 16.37 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 43.85 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 26.58 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 9 फीसदी की उछाल के साथ 16.37 रु पर बंद हुआ।
गोदावरी ड्रग्स : 42.33 फीसदी
गोदावरी ड्रग्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 63.20 रु से 89.95 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 42.33 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 67.21 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 1.91 फीसदी की कमजोर के साथ 89.95 रु पर बंद हुआ।