लोगों को बचकर रहने की सलाह दी गई है
Kuwait में प्रवासियों समेत सभी लोगों को बचकर रहने की सलाह दी गई है। Online साइबर फ्रॉड के करीब 300 कानूनी कंप्लेंट सामने आए हैं। तकनीक का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से फ्रॉड करने वालों के दिमाग भी चलने लगे हैं। Cyber फ्रॉड से बचने का प्रभावी तरीका लोगों को इस मामले में जागरूक करना और सुरक्षा बरतना है।
AnyDesk, एक remote desktop app को डाउनलोड करने को कह रहे हैं आरोपी
अगर आप चाहते हैं कि आप के परिजनों और आप खुद भी कभी फ्रॉड के जाल में ना फंसे तो इससे बचने के लिए सुरक्षित तरीकों का पालन करें। लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लोगों को निवेश का लालच देकर फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों को AnyDesk, एक remote desktop app को डाउनलोड करने की सलाह दी जा रही है जिसके बाद पीड़ित का मोबाइल आरोपी के कंट्रोल में चला जा रहा है। इस तरह जानकारी के बिना ही सारे अकाउंट को खाली कर दिया जा रहा है।
किसी के द्वारा सुझाया गया आप कभी भी अपने फोन में डाउनलोड ना करें, जो खतरा बन सकता है
सभी प्रवासियों और निवासियों से अपील की गई है कि वह अपने फोन में कभी भी किसी तरह का ऐप डाउनलोड ना करें जो खतरा बन सकता है।