यातायात पुलिस ने जारी की चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप वाहन चला रहे हैं तो यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। अबू धाबी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सड़क पर वाहन चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि नंबर प्लेट ढके नहीं। इस कारण वाहन के पहचान में परेशानी होती है, यही कारण है कि यह अलर्ट दिया गया है।
बायसाइकिल या कोई भी ऐसी वस्तु न टांगे जिससे नंबर प्लेट ढक जाए
बताते चलें कि अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अधिकारियों ने कहा है कि अपने वाहन पर बायसाइकिल या कोई भी ऐसी वस्तु न टांगे जिससे नंबर प्लेट ढक जाए। अगर ऐसा होता है तो यह कानून का उल्लंघन है और आरोपी को सजा दी जाएगी।
वाहन मालिक पर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा
कहा गया है कि Federal Traffic Law के Section 27 “B” के अनुसार वाहन का नंबर प्लेट अगर सही से नहीं दिखता है तो वाहन मालिक पर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अवश्य की जाएगी।