सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। Allahabad High Court के Lucknow bench ने राज्य सरकार को आदेश दिया है। Lucknow University के टीचिंग स्टाफ के रिटायरमेंट स्टेज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच ने सरकार को आदेश दिया है कि वह इन कर्मचारियों के रिटायरमेंट एज को बढ़ा दें।
रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से 65 वर्ष बढ़ाने की बात कही गई है
बताते चलें कि रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से 65 वर्ष बढ़ाने की बात कही गई है। इस फैसले को लागू करने के लिए सरकार को 3 महीने का समय दिया गया है। Dr. Premchandra Mishra सहित कई लोगों के द्वारा दायर पिटीशन पर यह फैसला लिया गया है।
केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर मांग
आदेश में यह निर्देश दिया है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दिया जाए। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 65 साल कर दी थी। यही कारण है कि रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।