अकाउंट से आ गए करोड़ों रुपए
अगर आपके अकाउंट में करोड़ों रुपए आ जाएं तो कितनी खुशी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन बाद में पता चले कि वह रकम गलती से आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है और आपको पैसे लौटाने होंगे तो काफी तकलीफ होगी। हालांकि, यह आपकी मेहनत की कमाई नहीं है लेकिन फिर भी आपको इसे लौटाते समय तकलीफ जरूर होगी। लेकिन ऐसी स्थिति में रकम लौटाना ही आपके पास विकल्प है।
अकाउंट में आ गए 1.28 करोड़ रुपए
इसी तरह की घटना संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय के साथ हुई जब October 2021 में एक medical trading company ने गलती से उसके अकाउंट में AED 570,000 यानी कि करीब 1.28 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया।
पैसे मिलने के बाद उस व्यक्ति ने यह पता लगाने की कोशिश नहीं की आखिर यह रकम उसके अकाउंट में कैसे आए। उसने इन पैसे से अपना सारा कर्ज आदि चुका दिया। रिपोर्ट में पता चला है कि उसने कहा कि पीड़ितों ने संपर्क किया था कि उनके पैसे ट्रांसफर हुए हैं, लेकिन व्यक्ति ने उनकी बात का यकीन नहीं किया और पैसे वापस नहीं किए।
पीड़ितों ने कर दिया केस
पीड़ित कंपनी ने दुबई के Al Raffa police station में इसकी शिकायत दर्ज कराई। व्यक्ति को सारे पैसे चुकाने का आदेश दिया गया है। उसे एक महीने जेल की सजा भी सुनाई गई है और सजा के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
अभी फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि व्यक्ति ने सारे पैसों को अकाउंट से निकाल दिया है या कहीं और जमा कर दिया है।