दिल्ली के गैंग का हुआ पर्दाफाश
दिल्ली में एक ऐसे गैंग के बारे में पता चला है जो कम ब्याज दरों पर लोन की तलाश कर रहे लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूट लेता था। दिल्ली पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है। नोएडा के कॉल सेंटर में इंश्योरेंस फर्म खोलकर बैठे आरोपी लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करते थे। इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है जिनकी पहचान Mohit Sharma (31), Prem Singh (33), और Mohd. Faisal (37) के रूप में हुई है।
नए इंश्योरेंस पॉलिसी पर low-interest rate loan का लालच देकर फसांते थे
बताते चलें कि आरोपी पीड़ितों को नए इंश्योरेंस पॉलिसी पर low-interest rate loan का लालच देकर फसांते थे। आरोपियों ने एक पीड़ित से 14 लाख रुपए का फ्रॉड किया था। डीसीपी ने कहा है कि आरोपियों के पास से एक car, laptop, mobile phones, कई passbooks, cheque books, और debit cards बरामद किए गए हैं।
एक कॉल सेंटर में उन्होंने अपना ऑफिस खोल रखा था
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि नोएडा के एक कॉल सेंटर में उन्होंने अपना ऑफिस खोल रखा था जहां से बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी दिया करते थे। 170 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। मामले की जांच चल रही है।