32 वर्षीय महिला कामगार पर अपने मालिक के साथ बदसलूकी का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में 32 वर्षीय महिला कामगार पर अपने मालिक के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। अफ्रीकी नागरिकता की कामगार पर यह आरोप लगाया गया है। महिला ने अपनी मालिक पर हमला किया और करीब करीब उसे ऊपरी मंजिल से धक्का दे दिया होता।
इन हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई
महिला कामगार की इन हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। नियोक्ता ने कहा था कि जब तक उसका पति आ नहीं जाता तब तक उसे उसके रूम में रहना चाहिए उसके बाद ही वह उसे recruitment agency में ले जायेगी। लेकिन महिला कामगार इस बात से नाराज़ हो गई और लड़ाई करने लगी।
बच्चों को बचाना चाहा लेकिन कामगार उसे घसीटकर नीचे ले आई, अब गई जेल
नियोक्ता ने ऊपर जाकर बच्चों को बचाना चाहा लेकिन कामगार उसे घसीटकर नीचे ले आई। इस दैरान नियोक्ता को चोट आई है। पूछताछ के दौरान महिला ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। लेकिन फोरेंसिक जांच में कामगार को आरोपी पाया गया है और उसे एक महीने जेल की सजा सुनाई गई है। जेल के बाद उसे देश निकाला की सजा दी जाएगी।