3 जनवरी से लागू हो जाएगा नया नियम
रविवार यानी कि 1 जनवरी, 2023 को क़तर ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियमों की लिस्ट जारी कर दी है। जैसा कि आपको पता है चीन में अभी फिलहाल कोरोना महामारी के कारण फिर से हाहाकार मच गया है। यही कारण है कि दुनिया के करीब सभी देशों ने अब Covid-19 प्रोटोकॉल को फिर से शुरू कर दिया है।
चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी
बताते चलें कि क़तर Ministry of Public Health ने कहा है कि मंगलवार January 3, 2023 से चीन से आने वाले सभी यात्रियों को चेकिंग काउंटर पर negative Covid-19 PCR test result प्रस्तुत करना होगा। वहीं PCR TEST यात्रा के 48 घंटे के अंदर लिया गया होना चाहिए।
चाहे टीकाकरण स्टेटस जो भी हो, इन नियमों का करना होगा पालन
ध्यान रखना होगा कि यह नियम चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए लागू होगा, चाहे उनका टीकाकरण स्टेटस जो भी हो। मंत्रालय ने कहा है कि चीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।