डिलीवरी बॉय को ठगने की कोशिश
कई बार डिलीवरी बॉय को ठगने की घटनाएं भी सामने आती हैं। इस तरह के मामले में एक व्यक्ति और उसकी गर्लफ्रेंड को जेल की सजा सुनाई जायेगी। कोर्ट ने दोनों को एक साल जेल की सजा सुनाई है। दरअसल, आरोपियों ने BD900 में लोकल शॉप से मोबाइल फोन ऑर्डर किया था और होम डिलीवरी करने को कहा।
आरोपियों ने कहा था कि होम डिलीवरी के बाद पैसे दे दिए जाएंगे
बताते चले कि आरोपियों ने कहा था कि होम डिलीवरी के बाद पैसे दे दिए जाएंगे। लेकिन जब home delivery boy फोन देने के के लिए आया तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया और फोन लेकर भागने लगे।
डिलीवरी बॉय को धक्का मारकर भागने लगे
बाद में पता चला कि उन्होंने गलत नाम से फोन ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय पहुंचा तो महिला ने कहा कि वह फोन चेक करने के बाद पेमेंट करेगी। तभी एक व्यक्ति आया और डिलीवरी बॉय को धक्का मारकर भागने लगा। लेकिन डिलीवरी बॉय ने ऐसा नहीं होने दिया और मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने जांच की और आरोपियों को पकड़ लिया।