प्रवासियों को होगी आसानी

सऊदी पासपोर्ट डिपार्टमेंट में प्रवासियों के परिजनों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। Directorate General of Passports (Jawazat) ने प्रवासियों के फैमिली मेंबर्स के लिए digital identity (ID) service लॉन्च किया है।

यह सुविधा electronic platform Absher Afrad की तरफ से मौजूद रहेगा

बताते चलें कि यह सुविधा आंतरिक मंत्रालय के electronic platform Absher Afrad (Absher Individuals) के जरिए मौजूद रहेगा। इसकी मदद से प्रवासी अपने परिजनों का digital ID रिव्यू कर पाएंगे। उसके डाटा को देख पायेंगे और इस्तेमाल कर पाएंगे।

प्रवासियों के लिए होगी आसानी 

इसके अलावा प्रवासी इसका फोटो कॉपी रख पायेंगे और जब जरूरी हो तब इस्तेमाल कर पाएंगे। Absher Afrad की मदद ले पाएंगे। इसके होने पर आईडी का प्रिंटेड वर्जन नहीं रखना होगा। प्रवासियों के लिए यह आसानी हो जायेगा।

जवजात की कोशिश रहती है कि प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। इसलिए प्रवासियों के लिए यह नई सुविधा लॉन्च की गई है। इससे प्रवासी अपने परिजनों की आईडी ट्रैक कर पाएंगे।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment