ऑनलाइन शॉपिंग में हुआ फ्रॉड
Flipkart समेत कई ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। कई बार लोगों की तरह तरह की शिकायतें सामने आती हैं। खासकर जब वह कोई इलेक्ट्रॉनिक्स मंगवाते हैं। बेंगलुरु से एक घटना सामने आई है।
ऑर्डर किया गया फोन कभी पहुंचा ही नहीं घर
दरअसल महिला ने 15 जनवरी 2022 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 12499 रुपये का फोन ऑर्डर किया था। वह फोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी। लेकिन वह फोन कभी डिलीवर ही नहीं हुआ। महिला ने इसकी शिकायत कई दफा करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। महिला को फ्लिपकार्ट ने कोई भी मदद नहीं दी।
अब इतना भरना पड़ेगा जुर्माना
मजबूरन महिला ने इसकी शिकायत कंज्यूमर कोर्ट में कर दी। इसके बाद कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया है। अब फ्लिपकार्ट को फोन की कीमत के साथ जुर्माना और कानूनी खर्च के लिए पैसे देने का आदेश दिया गया है। फोन की कीमत के साथ 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज + 20,000 रुपये जुर्माना + कानूनी खर्च के लिए 10,000 रुपये भी फ्लिपकार्ट को जुर्माना भरना होगा।