कई बैंकों ने जनवरी के पहले सप्ताह में FD रेट्स में बढ़ोतरी की है। बैंक 2 करोड़ से कम की FD पर नए ब्याज दरों की घोषणा की है जो कि जनवरी के पहले सप्ताह से लागू की गई है।
Punjab & Sind Bank
बैंक के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक अभी फिलहाल 7 दिन से 10 साल तक 2.80% से लेकर 6.25% तक के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक 601 दिन की जमा पर 7% के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
Kotak Mahindra Bank
बैंक के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 4 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। 390 दिन से लेकर 2 साल के अंदर को FD पर बैंक आम जनता को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
PNB
बैंक के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दरों में 25 basis points की बढ़ोतरी की है जो कि 100 crore या उससे अधिक की राशि पर लागू होगी। बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर भी 50 basis points की भी बढ़ोतरी की है।
Karnataka Bank
बैंक के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक अभी फिलहाल 7 दिन से 10 साल तक 5.25% से लेकर 5.80% तक के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। वहीं 555 दिनों के जमा पर बैंक आम जनता हो अधिकतम 7.30% और सीनियर सिटीजन को 7.70% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
Bandhan Bank
बैंक के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 5 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक अभी फिलहाल 7 दिन से 10 साल तक 3.00% से लेकर 5.85% तक के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक 600 दिन के जमा पर आम जनता को अधिकतम 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% तक के ब्याज दरों का लाभ दे रही है।
Indian Overseas Bank
बैंक के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने short-term deposits यानी कि 7 से लेकर 90 दिन की FD पर यह ब्याज दर दिया है। वहीं 444-day maturity period पर बैंक आम जनता को अधिकतम 6.55% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
Yes Bank
बैंक ने के द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरें 3 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीने की FD पर आम जनता को 3.25% से लेकर 7.00% और सीनियर सिटीजन को 3.75% से लेकर 7.75% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। वहीं 30 महीने के स्पेशल डिपॉजिट पर आम जनता को 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।